लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ। नगर निगम और तहसील प्रशासन ने सोमवार को ग्राम सेंवई, सरोजनी नगर में अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.100 हेक्टेयर सरकारी जमीन को मुक्त कराया। इस भूमि की कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। मंडलायुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव की टीम ने जेसीबी मशीनों से गाटा संख्या 815, 867 और 836 पर बनाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। कब्जेदार प्रॉपर्टी डीलर नींव भरकर, बाउंड्री बनाकर जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे। विरोध के प्रयासों के बावजूद कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई। नगर निगम ने सख्त चेतावनी दी है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...