लखनऊ, अप्रैल 14 -- सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में 10 गांवों में बाबा साहेब की प्रतिमाओं के सुंदरीकरण का लोकार्पण किया गया। इन गांवों के पांच-पांच मेधावी बच्चों यानी कुल 50 बच्चों को साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया। संविधान गौरव अभियान के तहत सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमाओं का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इनका समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया। 100 किलो लड्डुओं से ग्राम वासियों का मुंह मीठा कराया गया। वहीं सैकड़ों नन्हे बच्चों को ईको फ्रेंडली बैग्स में कॉपी और पेंसिल प्रदान की गई। वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...