लखनऊ, अप्रैल 19 -- सरोजनीनगर में प्रॉपर्टी डीलरों ने नगर निगम की जमीन पर नींव डालकर प्लॉटिंग शुरू कर दी। दीवार और सड़कें भी बना दीं। नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम जब शनिवार को कार्रवाई के लिए पहुंची तो मौके पर स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। नोकझोंक के बीच नगर निगम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। इस दौरान 2.454 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जे हटाए गए। इसका बाजारू मूल्य 52 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके पूर्व अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी संजय यादव, तहसीलदार अरविंद पाण्डेय, नायब तहसीदार रत्नेश कुमार समेत पांच कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस और नगर निगम ईटीएफ टीम की मदद से कार्रवाई की। टीम ने सरोजन...