लखनऊ, अप्रैल 8 -- सरोजनीनगर के नूरपुर भादरसा स्थित तीन मंजिला कबाड़ के गोदाम में सोमवार देर रात आग लग गई। धुआं और लपटें देख हड़कंप मच गया। लोग चीख पुकार मचाकर भागने लगे। देखते ही देखते आग ने तीनों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन कर्मियों ने छह दमकल की मदद से चार घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। अग्निशमनकर्मियों ने गोदाम के पीछे रह रहे 50 लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। नूरपुर भादरसा स्थित तीन मंजिला कबाड़ गोदाम में बड़ी मात्रा में गत्ते, गद्दे व फोम समेत कबाड़ का सामान भरा था। रात दो बजे बेसमेंट से धुआं और लपटें निकलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने तीनों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तपिश से गोदाम के पीछे सो रहे लोगों की नींद खुली। लोगों ने भागकर देखा तो बिल्डिंग धधक रही थी। लोगों ने चीख पुकार मचा आग बुझाने का प्र...