लखनऊ, सितम्बर 29 -- कानपुर रोड से सटे औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव की समस्या लम्बे समय से जिला और मंडलीय स्तर पर उद्योग बन्धु बैठक में उठती रही है। सोमवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई मंडलीय उद्योग बैठक में फिर यह मुद्दा उठा। इस पर कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाते हुए इस मामले में सर्वे कर अगली बैठक में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बैठक में लखनऊ के औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं के त्वरित और स्थायी समाधान पर जोर दिया। साथ ही सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की धीमी प्रगति पर उन्नाव जिला प्रशासन को फटकार लगाई। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर एवं बन्थरा में लंबे समय से चली आ रही जल भराव की समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी के साथ सभी संबंधित विभागों को इन क्षेत्रों का तत्काल स...