नई दिल्ली, जनवरी 30 -- टीना दत्ता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वह शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। अब टीना पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। टीना दरअसल सिंगर मदर को लेकर उनके प्लान के बारे में सोच रही हैं। टीना का कहना है कि वह अच्छी मां बनेंगी और उनका यह भी कहना है कि जरूरी नहीं कि आपको पति पर निर्भर होना पड़ता है।अच्छी मां बनूंगी टीना ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हां मुझे लगता है मैं अच्छी मां बनूंगी जब टाइम आएगा। मैंने अभी स्पेशयली प्लान नहीं बनाया है कि सिंगल मां बनूंगी, लेकिन मैं इस आइडिया को लेकर ओपन हूं या फिर गोद लेकर या सेरोगेसी के जरिए।'कन्फर्म नहीं गोद लूं या सरोगेसी टीना ने आगे कहा, 'मुझे सुष्मिता सेन काफी पसंद हैं क्योंकि उन्होंने 2 खूबसूरत बेटियों को गोद लिया था। मेरे पैरेंट्स भले ही छोटे शहर से हैं और बंगाली बैकग्राउंड से लेक...