ललितपुर, अक्टूबर 28 -- राजघाट बांध के पानी को लिफ्ट करके संचालित की जाने वाली जाखलौन पंप कैनाल के रोस्टर पर किसानों की आपत्ति गलत नहीं है। रोस्टर नहीं बदला तो एक से 21 नवंबर तक लागौन और 22 नवंबर से 19 दिसंबर तक रसोई दैलवारा डीवाई का नंबर आएगा। ऐसे में हजारों किसान बुआई में पिछड़ जाएंगे। जाखलौन पंप कैनाल सिस्टम पर नजर दौड़ाई जाए तो 34.300 किलोमीटर मुख्य कैनाल से छह डीवाई और 43 माइनरें जुड़ी हैं। इस सिंचाई प्रणाली के माध्यम से 64 गांवों की 17 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होती है। इसको संचालित करने से पहले सिंचाई निर्माण खंड अधिकारियों ने बाकायदा एक रोस्टर बनाया। जिसके मुताबिक आगामी एक से 21 नवंबर तक लागौन डीवाई संचालित होगी। इससे जुड़े भरतपुरा, मैलार, कुसुआ, टौरिया, लागौन सहित कई गावों की 1435 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके बंद होने के बा...