मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरैया रेलवे हॉल्ट पर रविवार रात चोरों ने चार कमरों का ताला काटकर उपस्कर, टूल्स किट, झंडी, लाइट सहित कई सामान चोरी कर लिया। सोमवार सुबह जब टिकट एजेंट बिट्टू कुमार वहां पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सरैया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। टिकट एजेंट ने पुलिस को बताया कि हाल्ट पहुंचने पर उन्होंने देखा कि टिकट काउंटर का ताला टूटा हुआ और शटर खुला है। इसके बाद जांच करने पर पाया गया कि इंजीनियरिंग मेंटेनेंस रूम, एएसएम कंट्रोल रूम और की-मैन के कमरे का ताला भी तोड़कर चोरी की गई है। चोरों ने विभागीय वर्दी, टॉर्च, झंडी और अन्य सामान के साथ सभी कमरों की खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए है। बता दें कि हाजीपुर-सुगौली रेलखंड पर सरैय...