संतकबीरनगर, सितम्बर 27 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के सरैया रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार को युवक का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ली।एसआई जयराम यादव ने बताया कि युवक कई टुकड़े में कट गया है। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष आंकी गई। युवक काले रंग का जिंस और मठमैला टीशर्ट पहने हुए था। उसके पास से बाइक की चाभी मिली है। आस-पास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की गई,लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया। नियमानुसार 72 घंटे बाद पीएम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...