जहानाबाद, जून 11 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर क्षेत्र के सरैया मोहल्ला में चल रहे यज्ञ समारोह में बुधवार की रात यज्ञ की व्यवस्था से जुड़े दो गुटों में मारपीट की घटना हो गई। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक गुट के अजीत कुमार और प्रेम प्रीत कुमार और दूसरे गुटके रोहित कुमार ,कुंदन कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं के बैठने के लिए सीट व्यवस्था को लेकर हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...