मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर। सरैया थाना के गोपाल नेउरा में बाइक सवार तीन अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी से पिस्टल के बल पर सवा लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार की दोपहर सवा दो बजे अपराधी दो बाइक पर सवार होकर सीएसपी पर पहुंचे। सीएसपी संचालक मो. ताबिस उस समय खाना खाने के लिए घर के अंदर गया था। उसका भाई मो. अशफाक ग्राहकों को डील कर रहा था। पांच ग्राहक सीएसपी केंद्र पर मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद सरैया थानेदार सुभाष मुखिया और अन्य पुलिस अधिकारी छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे। हालांकि अपराधी सीएसपी के सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी नोचकर ले गए हैं। इस वजह से लूट का फुटेज नहीं मिला। अपराधियों के भागने की दिशा में सीसीटीवी की तलाश की जा रही है। मो. ताबिश ने घटना के संबंध में सरैया थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। ताबिश ने प...