मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंबारा गांव में रविवार को विवाहिता मोनी कुमारी की हुई मौत के मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसकी मां मीनापुर थाना क्षेत्र के बड़ा भारती गांव निवासी अकलू बैठा की पत्नी महेश्वरी देवी ने मामले में दामाद पिंटू बैठा सहित सात लोगों को नामजद किया है। महेश्वरी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि नवंबर 2023 में उसने अपनी पुत्री मोनी की शादी अंबारा तेज सिंह गांव निवासी रामकिशुन चौधरी के पुत्र पिंटू के साथ की थी। शादी के समय लड़के वालों को उपहार आदि दिए गए थे। शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल वाले बाइक की मांग को लेकर मोनी को प्रताड़ित करने लगे। घटना के दिन रविवार अहले सुबह मोनी ने फोन कर बताया कि सभी लोग मिलकर उसे मार रहे हैं। फोन से चीखने-चिल्लाने की आवाज भी आ रही थी।...