मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अयोधपुर गांव में पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर लूट की दो बाइक और दो मोबाइल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि अयोधपुर निवासी विकास सहनी, विकास कुमार तथा रोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष गरिमा ने बताया कि बीते मंगलवार की रात रेवाघाट पुल के समीप से बदमाशों ने लालगंज निवासी अरविंद कुमार की बाइक लूट ली थी। उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दियारा क्षेत्र में मिट्टी के अंदर गाड़ कर रखी गई दो बाइक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...