आरा, सितम्बर 18 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा प्रखंड के सरैया बाजार स्थित ग्राम कचहरी के प्रांगण में बभनगांवा गांव के बेघर महादलितों को पांच-पांच डिसमिल जमीन व आवास और सामूहिक शौचालय की मांग को लेकर भाकपा माले की ओर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। धरना में सैकड़ों माले नेता, कार्यकर्ता एवं महादलित परिवार महिला-पुरुष शामिल हुए। संचालन भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य संतोष राम ने किया। बड़हरा विधानसभा प्रभारी नंद जी, कोईलवर प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर, जिला कमेटी सदस्य विशाल कुमार, बड़हरा सांसद प्रतिनिधि विजय यादव, दीपक रवानी, योगेन्द्र पासवान, शिवगोविंद राम,रणवीर सिंह,मुन्ना मुसहर,मंगल कुमार राम,अख्तर हसमी, फुल कुमारी,बाजारु मुसहर, हेवंती देवी,रामदेव राम, मुन्ना राम सहित अन्य महिला-पुरुष थे। ----- गड़हनी : राजद कार्यकर्ताओं ने मंत्री पर जताया रोष ...