मुजफ्फरपुर, जून 5 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरवापाकड़ स्थित श्रीराम जानकी गोविंद दास मठ परिसर में गुरुवार को लिंगेश्वर महादेव मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। जिला परिषद प्रतिनिधि रहमतुल्लाह राइन उर्फ मुन्ना ने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा, सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करता है। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य में आगे भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। भूमि पूजन समारोह में पैक्स अध्यक्ष ललन राय, मुखिया राजनारायन पासवान, पंसस रेखा देवी, सन्नी कुमार, प्रिंस कुमार, सूरज ठाकुर, पप्पू राय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...