मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर/सरैया, हिटी.। सरैया में चौकीदारों की मिलीभगत से बालू और शराब माफियाओं की चांदी कट रही है। सोमवार को एसएसपी सुशील कुमार के निरीक्षण में यह मामला सामने आया है, जिसके बाद एसएसपी ने सरैया इलाके के चार चौकीदारों को निलंबित कर दिया। वहीं, केसों के निबटारा में शिथिलता पर एक दारोगा व दो जमादार को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि दारोगा रमेश कुमार शर्मा, जमादार शंकर कुमार सुमन और जमादार शांति कुमार कुजूर कांडों के निष्पादन और आरोपितों पर कार्रवाई में शिथिलता में दोषी पाए गए। सभी का सामान्य जीवन यापन भत्ता अगले निर्देश तक बंद कर दिया गया। विभागीय प्रोसीडिंग भी चलाई जाएगी। इलाके में शराब और बालू माफियाओं से मिलीभगत में चौकीदार रंजीत कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर कुमार और महेंद्र राय को निलंबित किया गया है। ये...