मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- सरैया। रतनपुरडीही गांव में शुक्रवार की रात खनन विभाग और सरैया पुलिस ने छापेमारी कर बालू लोड पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। खनन निरीक्षक मो. दानिश आलम ने 5,19,986 रुपये का जुर्माना लगाते हुए सरैया थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही सभी चालक फरार हो गए। मामले में किसी वाहन स्वामी द्वारा वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...