मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की अंबारा तेज सिंह पंचायत अंतर्गत रेवाडीह गांव में रविवार दोपहर एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वह अपने घर के बंद कमरे में रस्सी के फंदे से झूल रही थी। वह गांव निवासी पिंटू बैठा की पत्नी सोनी कुमारी (22) थी। एक साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार, रक्षाबंधन को लेकर घर में विवाद हुआ था। घटना के समय पति और ससुर घर से बाहर थे। घर में सिर्फ महिलाएं मौजूद थीं। दोपहर में जब विवाहिता ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो घर की महिलाओं ने आसपास के लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा कि वह रस्सी के सहारे फंदे से झूल रही है। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर आंगन में लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट ग...