मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना दोपहर में रेवा रोड स्थित मणिकपुर नहर के समीप हुई। यहां कार ने बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दी। इस हादसे में बसैठा पंचायत के चकबाजो गांव निवासी आशा कार्यकर्ता किरण कुमारी व उनके पति घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी सरैया लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें घर ले गए। वहीं, दूसरी घटना देर शाम सरैया-गोरौल मार्ग स्थित प्रखंड कार्यालय के समीप मुसहर टोला के पास हुई। यहां एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी सरैया में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि घटना...