मुजफ्फरपुर, जून 21 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के गिजास और रामपुर बल्ली पंचायत में पूर्व में निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के असामयिक निधन के कारण हो रहे उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई। अंतिम दिन तक कुल आठ उम्मीदवारों ने पंसस पद के लिए नामांकन दाखिल किया। गिजास पंचायत के पंसस पद के लिए शंभा देवी, संगीता देवी, किरण देवी, चांदनी देवी और आशा देवी ने जबकि रामपुर बल्ली पंचायत से पंसस पद हेतु अखिलेश पासवान, रोहित कुमार और संतलाल पासवान ने नामांकन किया। वहीं जगरनाथपुर दोकड़ा पंचायत के वार्ड संख्या-5 से सुभाष कुमार, मंजू कुमारी, मुन्ना प्रसाद और प्रभात कुमार ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। जबकि पोखरैरा पंचायत के वार्ड-7 से सुमन देवी, जगरनाथपुर दोकड़ा वार्ड-11 से निर्भय कुमार, गोरीगामाडीह वार्ड...