मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- सरैया। थाने के समीप स्थित कपड़ा व्यवसायी पंचभिड़वा निवासी विक्रम कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह की दुकान के बाहर खड़ी कार की बुधवार की रात चोरी कर ली गई। मामले को लेकर वाहन स्वामी रीना देवी ने अज्ञात के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरों ने कार में लगे जीपीएस को मणिकपुर चौराहा के पास तोड़कर फेंक दिया, जिस कारण कार की लोकेशन नहीं मिल पा रही है। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...