मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- सरैया। हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर दोकड़ा में मंगलवार की सुबह जैनमुनि उपसर्गजयी श्रमण श्री विशल्यसागर जी मुनिराज के साथ कुछ शरारती तत्वों ने बदसलूकी की। उनके दिगंबर होने के कारण उन पर हमले का प्रयास किया और वस्त्र पहनने की धमकी दी। इस घटना पर जैनमुनि वहीं मौन होकर एनएच-722 किनारे ध्यानस्थ होकर बैठक गए। जानकारी मिलने पर उन्हें मनाकर उनकी यात्रा को पुलिस अभिरक्षा में करजा थाना क्षेत्र तक पहुंचा गया। जानकारी के अनुसार श्री विशल्यसागर जी मुनिराज वैशाली में प्राचीन जैन मंदिर में स्वर्ण कलश व स्वर्ण ध्वज की स्थापना समारोह में आये थे। बासोकुंड स्थित भगवान महावीर की जन्मभूमि पर बने महावीर मंदिर परिसर में रुके थे। वहां से सोमवार को विहार करते हुए सरैया थाना क्षेत्र के दोकड़ा, कांटी टोला स्कूल पहुं...