मुजफ्फरपुर, जून 14 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच-722 स्थित मोती चौक के पास शुक्रवार की शाम को एक तेज रफ्तार कंटेनर सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चार दुकानों में जा घुसा, जिससे चारों दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो दुकानदार घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर मुजफ्फरपुर से रेवाघाट की तरफ जा रहा था। अचानक सामने एक कार आ गई। उसे बचाने के चक्कर में कंटेनर अनियंत्रित होकर दाहिनी ओर मुड़ गया और उसकी चपेट में आने से भूजा दुकान, हार्डवेयर दुकान, वेल्डिंग दुकान तथा एक होटल का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त दुकानों के भीतर ग्राहक और दुकानदार मौजूद थे, जिन्हें चोटें आईं हैं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए हाईवे...