मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- सरैया (मुजफ्फरपुर), हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेवाघाट के समीप गिरि चौक पर सोमवार को ट्रक से कुचल कर बाइक सवार जीजा और साले की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरैया थाना के रेवा गांव निवासी धनंजय सिंह के पुत्र विश्वजीत सिंह (30) और उसके साले छपरा जिला के परशुरामपुर निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र आदित्य कुमार (15) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विश्वजीत हादसे से कुछ घंटे पहले ही अपने साले आदित्य के साथ बाइक से छपरा जिले के परशुरामपुर स्थित ससुराल जाने के लिए निकला था। जैसे ही उसकी बाइक रेवाघाट के पास गिरि चौक पर पहुंची, तभी मकेर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। ट्रक चालक ने ट्रक रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक ट्रक के तरफ ही पलट गई, जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत ह...