मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा मनचलों की छेड़छाड़ और धमकी से परेशान होकर पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो गई है। मामले को लेकर छात्रा के पिता ने एक युवक के खिलाफ सरैया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया कि उनकी बेटी इंटर की छात्रा है। वह पास के कौशल विकास केंद्र में कंप्यूटर के क्लास के लिए प्रतिदिन जाती है। उसी दौरान अपराधी प्रवृति का युवक उमेश सहनी उसे परेशान करता है और फब्तियां कसता है। विरोध करने पर अपहरण और हत्या की धमकी देता है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना से उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान होकर सहमी हुई है और पढ़ाई छोड़ने की स्थिति में है। वहीं, सरैया पुलिस ने आवेदन के...