मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रेपुरा महादेव बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एटीएम को बुधवार की रात बदमाशों ने गैस कटर से काटकर कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों की नजर पड़ी तो बैंककर्मी व पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस एटीएम को बदमाशों ने काटा है, उसके पास में ही बैंक शाखा भी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में एटीएम में कैश लोड किया गया था। बुधवार को पूरे दिन लिंक फेल रहने के कारण पैसे की निकासी नहीं हुई थी। एटीएम से 20 लाख रुपये से अधिक की चोरी की आशंका है। बैंक प्रबंधक और सरैया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। बैंक अधिकारियों का कहना है कि एटीएम से कितनी राशि चोरी हुई है, मिलान के बाद ही स्पष्ट होगा। स्थानीय विधानचंद्र यादव, ...