मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के बघनगरी चौक पर सोमवार देर रात चोरों ने एक आभूषण दुकान का शटर तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने दुकान में रखे लॉकर को पहले बाहर निकाला फिर कुछ दूरी पर ले जाकर उसे तोड़कर और सारे आभूषण निकाल लिए। मामले को लेकर करजा थाना क्षेत्र के फंदा गांव निवासी बैद्यनाथ साह के पुत्र दुकानदार नितेश कुमार साह ने सरैया थाना में आवेदन दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की छानबीन की। आवेदन में दुकानदार ने बताया है कि सोमवार को दुकान बंद कर घर चला गया था। मंगलवार सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने दुकान का शटर टूटा देखकर घटना की सूचना दी। दुकान पर पहुंच कर देखे तो शटर टूटा हुआ था। सीसीटीवी का तार कटा हुआ था और बगल के सीसीटीवी कैमरे को दूरी तरफ घुमा दिया गया था। दुकान के अंदर से लॉकर को द...