पलामू, फरवरी 25 -- हरिहरगंज। पिपरा प्रखंड के सरैया की मुखिया प्रियंका कुमारी ने सोमवार को पंचायत के आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। मुखिया ने बताया कि शोभिचक, पीठारी, बुढरोंघा, बनाही प्राथमिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बुढरोंघा स्कूल समय से पहले बंद मिला। वहीं अन्य स्कूलों में एमडीएम का संचालन बंद पाया गया। मुखिया ने सभी स्कूलों के हेडमास्टरों से एमडीएम भोजन का सही से संचालन करने एवं समय से स्कूलों का संचालन करने का निर्देश दिया। मुखिया के पूछने पर स्कूली बच्चों ने बताया कि मध्याह्न भोजन प्रतिदिन नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत करायेंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...