सुल्तानपुर, जुलाई 11 -- बल्दीराय,सुलतानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सरैया मझौवा पंचायत भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और जेपी के हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता व वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जेपी सिंह ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परिषद का मेडिविजन आयाम न केवल कुशभवनपुर बल्कि देश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का कार्य करता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत देशभर में सेवा कार्य, रंगोली प्रतियोगिता, राष्ट्रीय कला मंच,...