मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामा टॉकीज परिसर में रविवार को व्यवसाई संघ की एक बैठक हुई। इसमें सरैया मुख्य बाजार को छोड़कर बाईपास के माध्यम से एनएच का निर्माण कराने की मांग की। संघ ने निर्णय लिया कि तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम सहित राज्य एवं केंद्र सरकार को आवेदन देकर सरैया बाजार के लिए अलग बाईपास निर्माण की मांग रखी जाएगी। संघ ने स्पष्ट कहा कि ठेला एवं फुटपाथी दुकानदारों को हटाने से पहले सरकार उन्हें वैकल्पिक स्थान पर पुनर्वासित करे। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों के सामने से अवैध अतिक्रमण स्वयं हटाएं। सरैया में जाम की प्रमुख समस्या अवैध ऑटो स्टैंड को बताया गया, जिसे बाजार क्षेत्र से बाहर शिफ्ट करने की मांग की गई। इसके अलावा ब्लॉक मोड़, सरैया-जैतपुर मोड़ एवं सरैया-तुर्की मोड...