आरा, नवम्बर 20 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में सब्जी बेचने को लेकर दो विक्रेताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। इस घटना में बभनगावा गांव निवासी अशोक केसरी और सरैया गांव निवासी राहुल साह सहित दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सूचना मिलते ही कृष्णगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध पांच-पांच नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद दोनों सब्जी विक्रेताओं में तनाव का माहौल बना है। हालांकि पुलिस की इस ...