मुजफ्फरपुर, जून 21 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया प्रखंड परिसर से दो कीमती पेड़ों की अवैध कटाई में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसडीएम पश्चिमी के निर्देश पर बीडीओ सरैया ने पुलिस को आरोपित राजू कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने बताया है कि दैनिक मजदूर के रूप में कार्यरत सरैया थाना क्षेत्र के परहिया गांव निवासी चालक राजू कुमार ने असमाजिक तत्वों व बिचौलियों की मिलीभगत से 15 जून को करीब तीन लाख रुपये के दो पेड़ों को काटकर ले गया था। उसने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...