समस्तीपुर, अगस्त 18 -- सरायरंजन। थाना क्षेत्र के सरैया पुल पेड़ा चौक से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में शनिवार की शाम में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के गावपुर निवासी सुबोध पासवान ने कहा है कि शनिवार की सुबह वह अपनी अपाचे बाइक से सरैया पुल पेड़ा चौक स्थित दुकान पर आए। फिर दुकान के काम में व्यस्त हो गए। कुछ देर बाद जब वह दुकान से बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी उनकी बाइक का कोई अता पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...