कौशाम्बी, फरवरी 15 -- सरायअकिल थाने के सरैया पुल के समीप शनिवार सुबह संगम महाकुम्भ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार से भिड़ंत हो गई। कार में सवार श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग के विजय नगर निवासी श्रद्धालु राहुल देशमुख पुत्र जामवंत देशमुख कार से प्रयागराज महाकुम्भ संगम स्नान करने के लिए जा रहे थे। उनकी कार में सात लोग सवार थे। इसी दौरान मंझनपुर के नया नगर निवासी नसीम पुत्र शकील अहमद अपनी ब्रेजा कार से पुरखास जा रहे थे। सरायअकिल थाने के सरैया पुल पर दोनों कार की भिड़ंत हो गई। कार में बैठे श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई। जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस सभी श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद थाने ले गई।...