मोतिहारी, जून 8 -- मधुबन, निज संवाददाता। मधुबन थाने के सरैया-तेतरिया सड़क पर पुन्दर मंदिर के पास एक बाइक द्वारा ठोकर मार दिए जाने से शनिवार को साइकिल सवार एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी पहचान बहुआरा ग्राम के रहने वाले महेश सहनी (62) के रूप में हुई है। घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुबन द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घायल का दोनों पैर टूट चुका है। ठोकर मारने वाला बाइक सवार भागने में सफल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंद्रजीत कुमार ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...