लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा के तहत मंगलवार को सरैया ग्राम पंचायत के श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये। अयोध्या दर्शन के लिए गांव से तीन बसें रवाना की गई। चार नवम्बर को प्रबुद्धजन सम्मेलन में सरैया के ग्रामीणों ने विधायक से अयोध्या दर्शन की मांग की थी। इसी वादे को पूरा करने के लिए मंगलवार सुबह विधायक की टीम ने गांव के श्रद्धालुओं को शाल और पटका पहनाकर तीन बसों में बिठाया। पूरे मार्ग में यात्रियों के भोजन, जलपान और विश्राम की व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा गया। अयोध्या पहुंच कर श्रद्धालुओं ने राम मंदिर में दर्शन करने के साथ ही अयोध्या भ्रमण किया। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा अब तक 51 रामरथ श्रवण अयोध्या यात्राओं का आयोजन किया जा चु...