मुजफ्फरपुर, जून 17 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर सखरा गांव निवासी मुकेश राम (35) की सोमवार को बेंगलुरु में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मुकेश वहां रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। वह प्रखंड की अमैठा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य फुदेनी राम का दामाद था। इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता विभूति प्रियम विभाकर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को मुकेश का शव हवाई मार्ग से बेंगलुरु से पटना और फिर वहां से उसके पैतृक गांव सखरा लाया गया। दोपहर बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। मुकेश अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...