आरा, नवम्बर 11 -- बड़हरा,संवाद सूत्र। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में बीते सोमवार को लैब प्रैक्टिस के दौरान हादसा हो गया। लैब में कार्य करते समय एक छात्र के गलती से माचिस जलाने पर आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आग की चपेट में आने से सिन्हा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी स्व मुना यादव का पुत्र गोलू यादव गंभीर रूप से झुलस गया। घायल छात्र को तत्काल आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद कोचिंग संस्थान के शिक्षक व आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी प्राप्त कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...