मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत स्थित व्यावसायिक संघ कार्यालय परिसर में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, चुन्नू शाही, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोतीलाल शुक्ला, संजय यादव, संतोष कुमार, पूर्व मुखिया बैजू महतो, रंजन शाही एवं डॉ. संदीप सागर ने संयुक्त रूप से किया। वैशाली ब्लड लाइन परिवार के डॉ. संदीप सागर ने बताया कि शिविर में 37 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि यह 271वां रक्तदान है। रक्तदान करने से स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में नए रक्त का संचार शुरू हो जाता है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा नहीं होता है। इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर सरैया व्यवसायी संघ के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...