मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमदपुर चकिया स्थित एसएच-86 पर सोमवार को वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें जैतपुर थाने के रूपौली निवासी रविकांत कुमार (25) की मौत गई। बताया जाता है कि रविकांत सरैया से अपने घर लौट रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। रविकांत दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था। उसके पिता महेश्वर तिवारी की भी कुछ वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...