मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत के बासोकुंड ग्राम स्थित भगवान महावीर की जन्मभूमि पर बने विश्व के अनोखे जैन मंदिर में रविवार को रथयात्रा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पहुंचे जैन धर्मावलंबियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संघपति राजेंद्र जैन के नेतृत्व में अहले सुबह धर्मध्वजा की स्थापना के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके बाद जैनाचार्य दिलीप जैन द्वारा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक एवं शांति धारा पाठ संपन्न कराया गया। विधि-विधान से नित्य नियम पाठ के बाद गाजे-बाजे के साथ सुसज्जित बैलगाड़ी पर भगवान महावीर की प्रतिमा को विराजमान कर भव्य रथयात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की भी सहभागिता रही।...