मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- सरैया। बाया नदी पुल के नीचे रविवार को कचरे के ढेर में आग लग गई। धुआं के कारण आसपास के दुकानदार और रिहायशी इलाके में रहनेवाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकांश दुकानदार एवं अस्पताल संचालक बाया पुल से नीचे कचरे को फेंक देते हैं। नदी में पानी नहीं होने के कारण कचरे का ढेर लग गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...