मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा भुआल उत्तरी गांव में गुरुवार को फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बदमाशों ने 24 हजार 650 रुपये लूट लिया। एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले को लेकर कर्मी राजकुमार ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह फाइनेंस कंपनी की सरैया शाखा में कार्यरत हैं। ग्राहकों से पैसा वसूल कर बाइक से शाखा लौट रहा था। इसी दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की चहारदीवारी से सटी पुलिया के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने मुंह पर मफलर बांध रखा था। इसी बीच झोले में रखा 24,650 रुपये लूटकर तीनों फरार हो गए। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई है। घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज ...