मुजफ्फरपुर, जून 28 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया-तुर्की पथ पर बहिलवारा रुपनाथ गांव स्थित ग्रामीण बैंक के समीप शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में अजीजपुर निवासी मो. हुसैन उर्फ भोनू मियां के पुत्र मो. आलम (30) की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। अजीजपुर नाका पुलिस की मदद से सभी को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने आलम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मो. आलम एक अन्य युवक के साथ बाइक से सरैया से गांव लौट रहा था। वहीं बहिलवारा भुआल दक्षिणी निवासी मनोज महतो का पुत्र सौरभ कुमार (20) अपने मित्र के साथ अजीजपुर से बाइक पर घर लौट रहा था। इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। सौरभ कुमार का मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।...