मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया थाना क्षेत्र में नदी पुल के समीप जैतपुर मोड़ पर मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में जैतपुर हाई स्कूल के आदेशपाल की मौत हो गई। मृतक श्याम सुंदर पासवान (58) सरैया के ही मड़वापाकर का रहने वाला था। श्याम सुंदर अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। इसी दौरान सीएनजी सिलेंडर रिफिलिंग ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर उसका चालक फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरैया थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने कहा कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शिक्षकों ने जताया शोक : घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया। मृतक की पत्नी अंजू द...