मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की कोल्हुआ पंचायत के रामपुर फागो गांव में शनिवार दोपहर जमीन की मापी के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एक गुट की प्रभु राम की पत्नी अनीता देवी ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें विश्वनाथ राम, संदीप कुमार, राकेश कुमार, शिवनाथ राम, मिथिलेश कुमार, जगन्नाथ राम, मुकेश कुमार, मधु देवी, ललिता देवी और सुनीता देवी को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जमीन मापी के दौरान आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे और हथियार से हमला कर दिया। बचाव करने पहुंचे पुत्र प्रमोद कुमार और भाभी की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को सीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरे गुट की ओर से बैद्यनाथ राम, शिवनाथ राम, जगन्नाथ राम और विश्वनाथ राम ...