मुजफ्फरपुर, मई 17 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बासुचक सेखौना पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को ऑटो सवार शिक्षिका का बदमाशों ने पर्स झपट लिया। शिक्षिका सिंधु कुमारी ने सरैया थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पारू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया में कार्यरत हैं। छुट्टी के बाद ऑटो से मुजफ्फरपुर शहर स्थित घर लौट रही थी। इसी दौरान सेखौना पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार बदमाशों ने पर्स झपट लिया। पर्स में वोटर कार्ड, एक डायरी, मोबाइल, 3500 नकद था। सरैया पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...