मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर अरार गांव में रविवार की शाम मालवाहक ऑटो की चपेट में आने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची वैशाली जिले के दिग्घी कलां निवासी छोटू पासवान की पुत्री आवंशी कुमारी थी। वह अपने नाना सुनील पासवान के घर आई थी। परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुनील पासवान के पड़ोसी बनारसी दास की पौत्री की 16 नवंबर को शादी होनी है। रविवार की शाम ऑटो से फर्नीचर का सामान खरीदकर लाया गया था। सामान उतारने के बाद ऑटो को चालक पीछे कर रहा था। इसी दौरान आवंशी चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि मालवाह...