दुमका, फरवरी 27 -- सरैयाहाट प्रतिनिधि एनएच 133 हंसडीहा-देवघर मुख्य मार्ग स्थित भलुआमोड़ के समीप गुरुवार को सड़क दुघर्टना में एक युवती सहित दो व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु एनएच की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में बंदरधसा गांव की पोबी कुमारी (18 वर्ष) एवं हरलाटांड़ के पप्पू यादव (35 वर्ष) शामिल है। दोनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, उक्त घायल युवती शुंभेश्वरनाथ मंदिर से पूजा कर साइकिल से अपना घर लौट रही थी। वहीं घायल पप्पू यादव भी मंदिर से पूजा कर बाइक से अपना घर जा रहा था। इसी दौरान भलुआ मोड़ के निकट बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार युवती को पीछे से धक्का मार दिया। जिससे वह जमीन में गिरकर घायल हो गई। वहीं बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसके बाद दोनों घायल को इलाज के ...