दुमका, नवम्बर 24 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट के चरकापाथर में रविवार को कांग्रेस नेता अजीत कुमार महात्मा ने यूबी कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यहां कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शुरू होना अच्छी पहल है। इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी क्षमता विकसित करने का अवसर मिलेगा। ‌साथ ही छात्र प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। कहा कि तकनीकी के इस युग में कम्प्यूटर ज्ञान के अभाव में रोजगार पाना कठिन है‌। साथ ही बताया कि डिजिटल दुनिया में सफलता के लिए कंप्यूटर का ज्ञान भी आवश्यक है। मौके पर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव व कांग्रेस के अशोक यादव,दीपक कुमार सहित केंद्र संचालक मनोज कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...